हाई कोलेस्ट्रॉल ज्यादातर खराब या अनियमित जीवनशैली और गलत तरह के खानपान की वजह से होता है। हाई
कोलेस्ट्रॉल होने मुख्य कारण, रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) में वसायुक्त पदार्थ जमा होने लगता हैं, जिस वजह से रक्त
का प्रवाह सही मात्रा में नहीं होता है और जिसका सीधा असर दिल और मस्तिष्क (Heart and brain) को प्रभावित करता है
और साथ ही कई अन्य प्रकार की बीमारियां जैसे की – दिल का दौरा, आघात (Stroke), सीने में दर्द जैसी परेशानी होने
लगती है।
हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल रक्त के माध्यम से प्रोटीन (Protein) से जुड़ा होता है और इस प्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल के इस
संयोजन को लिपोप्रोटीन (lipoprotein) कहा जाता है।
See Also: Kidney failure care plan
हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
हाई कोलेस्ट्रॉल होने के कारण
See Also: Chronic kidney disease care plan
हाई कोलेस्ट्रॉल से बचने के उपाय
See Also: Digital Health Record
हाई कोलेस्ट्रॉल के कोई लक्षण दिखाई नही देते है, इसलिए इसे साइलेंट प्रॉब्लम (Silent problem) भी कहा जाता है। अगर
आपको सीने में दर्द (Angina) या ऊपर बताये गए कोई भी लक्षण दिखाई दे या महसूस हो, तो तुरन्त ही डॉक्टर से जांच
कराये, हो सकता है यह हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते है जो जानलेवा भी साबित हो सकते है।
Related Post: रजोनिवृत्ति के दौरान अगर पेट में सूजन की समस्या हो, तो तुरंत ही इसका इलाज करा ले
जाने अग्नाशय कैंसर क्यों होता है, भूलकर भी न करें इसके लक्षणों को नजरअंदाज